राजधानी में फिर चाकुबाजी : बार में दो युवतियों के बीच विवाद, एक युवती ने किया दुसरी पर हमला

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर चाकु बाजी की घटना सामने आई है. जहां दो युवतियों के बीच हुए ये घटना हुई है. घटना राजधानी के संतोषी नगर इलाके की है. जहां एक बार में चाकुबाजी की वारदात हुई है. यहां बार में काम करने वाली एक युवती पर एक युवती ने हमला कर दिया.
दरअसल होली दहन से पहले ही संतोषी नगर स्थित योगी बार में चाकूबाजी हो गई। बार की टेंडर गर्ल्स के बीच चाकूबाजी हुई। जुली (परिवर्तित) नाम की युवती ने बिल्लो रानी (परिवर्तित) नाम की युवती को चाकू मारकर घायल किया। जिसका अस्पताल में इलाज़ जारी है. लेकिन इन दोनों के बीच विवाद क्यों हुआ. इसके कारणों का पता नहीं चला है। घटना की सुचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और पड़़ताल कर रही है।
बता दें कि दो दिन पहले 10 मार्च की शाम भी इसी बार में भूमि निषाद, सुनीता वर्मा के बीच टेबल साफ करने को लेकर मारपीट हुई थी। वहीं अब इन दोनों के बीच और चाकुबाजी की घटना हुई है. जो त्योहार के पहले किए जाने वाले सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है. फिलहाल विवाद के कारण अज्ञात है. राजधानी रायपुर की टिकरापारा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.