देवास में सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित स्वजन ने किया चक्काजाम, पुलिस पर आरोप…
देवास: शहर के एबी रोड पर माताजी टेकरी सीढ़ी मार्ग क्षेत्र में पिछले महीने दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में स्वजन ने मंगलवार को एबी रोड पर भोपाल चौराहा के पास रास्ताजाम कर दिया। स्वजन ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी द्वारा डंडा मारने के कारण युवक दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
युवक की मौत
स्वजन ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक ध्रुव डूमाने बस स्टैंड क्षेत्र से चाय पीकर रात को अपने दोस्त के साथ स्कूटर से निकला था। उसके पीछे पुलिस लगी और एक पुलिसवाले ने पीछे से लठ मारा, जिससे दोनों गिर गए और हादसा हुआ। हादसे में घायल हुए हेमचंद पंवार ने बताया कि लठ मारने के कारण ही हम डिवाइडर से टकराए थे, जिसमें ध्रुव की मौत हो गई।
स्वजन ने बताया कि उन्होंने वीडियो देखा है और पुलिस पर आरोप लगाए कि उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार को आक्रोशित स्वजन के रास्ताजाम करने के कारण कई वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी दीशेष अग्रवाल पहुंचे और स्वजन को समझाईश दी। इसके बाद रास्ता खुलवाया जा सका। इसके पूर्व स्वजन ने कलेक्टर कार्यालय जाकर तहसीलदार को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
डिवाइडर से टकराने के बाद मौत
14 सितंबर तड़के करीब 3 बजे 20 वर्षीय ध्रुव डुमाने निवासी बिहारीगंज एक्टिवा से उसके दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था। टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने इनका स्कूटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया था। हादसे में ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे को लेकर स्वजन का आरोप है कि पुलिस इनका पीछा कर रही थी और एक पुलिसकर्मी के लठ मारने के कारण ही दोनों हादसे का शिकार हुए थे।
इस संबंध में एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण में मर्ग कायम किया गया है। मर्ग जांच में सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी मानिटरिंग कर रहे हैं।