बिलासपुर:वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से मौत, इलाके में सनसनी

बिलासपुर:सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर शुक्रवार को एक 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल अपने घर में अकेले थे। उनकी पत्नी कुछ दिनों पहले मायके गई हुई थी, जबकि बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। दोपहर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के रिश्तेदारों को संदेह हुआ। जब उन्होंने दरवाजे से झांककर देखा, तो कृष्ण कुमार का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। प्रारंभिक जांच में किसी सुसाइड नोट का पता नहीं चला है, जिससे उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या या किसी अन्य कारण की संभावना को लेकर पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। वृद्ध की इस तरह संदिग्ध मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।