अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से, बस्तर ओलंपिक समापन में होंगे शामिल

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 12 और 13 दिसंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक यह दौरा बेहद व्यस्त और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है। पूरे समय Z+ सुरक्षा और मल्टी-लेयर सुरक्षा कवच की व्यवस्था की गई है।
आज रात रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह
अमित शाह शाम 7:15 बजे पोर्ट ब्लेयर से रवाना होकर रात 9:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से होटल मेफेयर जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
13 दिसंबर की सुबह रायपुर में बैठकें
अगले दिन 13 दिसंबर की सुबह से दोपहर तक गृह मंत्री होटल मेफेयर में तय बैठकों और आरक्षित कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।

जगदलपुर के लिए प्रस्थान
दोपहर 1:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 1:50 बजे BSF विमान से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
लगभग 2:35 बजे माता दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पहुंचकर वे सीधे इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम जाएंगे।
बस्तर ओलंपिक समापन में रहेंगे मुख्य अतिथि
इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में 2:45 से 4:45 बजे तक अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह बस्तर का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें हजारों खिलाड़ी पारंपरिक और स्थानीय खेलों में हिस्सा लेते हैं।
शाम को दिल्ली वापसी
समारोह के बाद शाह शाम 4:55 बजे जगदलपुर से दिल्ली रवाना होंगे और 7:10 बजे दिल्ली BSF हेंगर पर उतरेंगे।
इसके बाद वे सड़क मार्ग से अपने आधिकारिक आवास 6A कृष्णा मेनन मार्ग पहुंचेंगे।

सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
शाह की Z+ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस, CRPF, दिल्ली पुलिस और सभी एजेंसियों को विशेष निर्देश दिए हैं। पूरे दौरे में एडवांस ASL, हेलिपैड समन्वय, अधिकारियों की तैनाती और आवास-परिवहन जैसी व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
दौरे का राजनीतिक महत्व
अमित शाह की यह यात्रा नक्सल रोधी अभियानों, सरेंडर पॉलिसी, विकास परियोजनाओं और बस्तर की राजनीति के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है। उनकी मौजूदगी से बस्तर ओलंपिक का समापन समारोह और भी भव्य होने की उम्मीद है।
अगर चाहें, तो मैं इस खबर का सोशल मीडिया संस्करण, शॉर्ट बुलेट पॉइंट्स, या रील स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।





