अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द, अब रायपुर में ही लेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें नारायणपुर जाना था, लेकिन अब उनका यह दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। अब वे रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स से मुलाकात कर बैठक करेंगे।

अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं। बताया जा रहा है कि नारायणपुर दौरा कुछ अपरिहार्य कारणों से रद्द किया गया है। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह अब वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां वे 24 जून को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। साथ ही चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य और अन्य करीब 100 वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे।

वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई