Update:ईष्ट देव पर विवादित बयान मामला: अमित बघेल 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, अंतिम संस्कार में शामिल होने ले जाएगी पुलिस

रायपुर। अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के ईष्ट देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को कोर्ट ने 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाने में सरेंडर करने के बाद उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेनिफर लकड़ा की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश मिला।
पुलिस अब उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाएगी, ताकि वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। इसके बाद तीन दिनों तक पुलिस पूछताछ कर सकेगी।
क्या है पूरा मामला
27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित बघेल ने अग्रवाल समाज के ईष्ट देव अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्ट देव झूलेलाल पर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद दोनों समाजों में भारी आक्रोश फैल गया था।
रायपुर, रायगढ़, सरगुजा समेत कई जिलों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी। सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
अब इस मामले में आगे पूछताछ तीन दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान की जाएगी।





