विदेश

AMERICA में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वैध वापसी को भारत का समर्थन 

वाशिंगटन। अमेरिका सहित विदेशों में अवैध रूप से रहे रहे भारतीयों की वैध वापसी मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समर्थन दिया है। वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान विदेश मंत्री ने कहा, कि  भारत विदेशों में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की “वैध वापसी” के लिए हमेशा तैयार है, खासकर अमेरिका में।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का इस मुद्दे पर रुख “स्थिर” और “सिद्धांतपूर्ण” है, और इसे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ साझा किया गया है। जयशंकर ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

” भारत का कोई भी नागरिक अवैध तरीके से रह रहा है, तो हम उनकी वैध वापसी के लिए तैयार है। यह सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं, बल्कि हमारे सभी संबंधों के लिए है।”

 

उन्होंने कहा कि भारत ‘कानूनी गतिशीलता’ का समर्थन करता है और चाहता है कि भारतीय कौशल और प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर बेहतर अवसर मिलें। हालांकि, उन्होंने अवैध आप्रवासन के खिलाफ भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह न केवल ‘प्रतिष्ठा के लिए अच्छा’ नहीं है, बल्कि इससे कई अन्य अवैध गतिविधियाँ भी जुड़ जाती हैं। 

“हम स्पष्ट रूप से कानूनी गतिशीलता का समर्थन करते हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि एक वैश्विक कार्यक्षेत्र होना चाहिए। हम चाहते हैं कि भारतीय प्रतिभा को अधिकतम अवसर मिलें। लेकिन हम अवैध गतिशीलता और अवैध आप्रवासन के सख्त खिलाफ हैं। ऐसा होना न केवल अनचाहा है, बल्कि यह प्रतिष्ठा के लिए भी सही नहीं है,” जयशंकर ने कहा। उन्होंने अमेरिकी सचिव मार्को रूबियो से मिलकर अमेरिका में वीजा प्राप्त करने में लंबी प्रतीक्षा अवधि की समस्या पर भी चर्चा की और कहा कि यह दोनों देशों के रिश्ते के लिए उचित नहीं है। 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर