Allegation: कांग्रेस में बागियों की वापसी; कांग्रेस नेता ने शायरी करके लगाया आरोप, बोले 15 फरवरी को बडा खुलासा….

रायपुर। कांग्रेस नेता दिलीप सिंह जूदेव द्वारा पढ़ी गई, शायरी पैसा खुदा नहीं, तो खुदा से कम भी नहीं……  प्रदेश के राजनैतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस नेता दिलीप सिंह जूदेव के अंदाज में पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने मीडिया के सामने ये शेर पढ़ा और विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस नेता जुनेजा ने बागियों की कांग्रेस वापसी के बाद इस शेर को पढ़ा है। अजीत कुकरेजा का नाम कांग्रेस में वापसी की सूची में आने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कुकरेजा की वापसी को लेकर इशारा किया कि

“पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा की कसम, खुदा से कम नहीं।”

जुनेजा ने पहले भी कुकरेजा की वापसी का विरोध किया था और पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कुकरेजा ने पार्टी को हराने के लिए उनके क्षेत्र में षड्यंत्र किया था। कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम कई निष्कासित नेताओं को पार्टी में फिर से शामिल करने की सूची जारी की, जिसमें कुकरेजा का भी नाम था। इसके बाद जुनेजा ने कहा कि वे 15 फरवरी के बाद पूरी बात खुलकर रखेंगे।

वोटिंग को लेकर जुनेजा का आरोप

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने रायपुर में हुई कम वोटिंग पर भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह सरकार और निर्वाचन आयोग की लापरवाही का नतीजा है। मतदाता पर्ची की समस्या के कारण कई लोग वोट नहीं डाल सके। जुनेजा का मानना है कि यदि यह समस्या नहीं होती, तो वोटिंग प्रतिशत 70% से अधिक हो सकता था।

भाजपा पर निशाना

जुनेजा ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार का काम सिर्फ कांग्रेस को परेशान करना है। रायपुर में निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर वे असमंजस में दिखे और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है, लेकिन अब नतीजे 15 फरवरी को ही सामने आएंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई