गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में जबरन नमाज पढ़ाने का आरोप, ABVP का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक बड़ा विवाद सामने आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि NSS कैंप के दौरान हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया।
ABVP ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक NSS कैंप चला, जिसमें कुल 159 छात्र शामिल थे। इन छात्रों में से सिर्फ 4 मुस्लिम थे और बाकी सभी हिंदू छात्र थे। ABVP का आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन योगा के नाम पर छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इसको लेकर कुछ छात्रों ने कोनी थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
परिषद का ये भी आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुछ लोग हिंदू छात्रों के मोबाइल नंबर एक इस्लामिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा, हिंदी विभाग के एक प्रोफेसर पर बाइबल पढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित करने का भी आरोप लगा है। ABVP ने इस बात के सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया है।
ABVP ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।





