सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा All Eyes On Pahalgam, जानिए क्या है वजह

पहलगांव। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक भयानक आतंकी हमला हुआ… कई लोगों की जान चली गई… जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे. जो पहलगाम के खूबसूरत नजारों का आनंद लेने गए थे.. इनमें एक NEWLY MARRIED COUPLE भी था.. जो अपने हनीमून पर आया था.. लेकिन इस हनीमुन ने उस नवविवाहिता से उसका सुहाग ही छीन लिया..
इनकी एक दिल झकझोर कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.. इस तस्वीर में नवविवाहित महिला अपने पति को गोद में लिए रो रही है… महिला के हाथों में लाल-सफेद चूड़ियां साफ दिख रही हैं.. जिससे पता चल रहा है कि वो नई दुल्हन हैं…
इस तस्वीर को देख लोग अपना दुख और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.. और इसी के चलते एक लाइन All Eyes On Pahalgam सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.. जिस पर एक यूजर ने लिखा, “यह तस्वीर दिल तोड़ने वाली है.” दूसरे ने कहा, “उनकी चुप्पी उनके आंसुओं से ज्यादा बोल रही है.”
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें यह महिला मदद मांग रही है. उसने कहा, “हम भेलपुरी खा रहे थे, तभी आतंकी आए. उन्होंने मेरे पति को गोली मार दी. कृपया मेरे पति को बचाएं!” यह वीडियो देखकर लोग भावुक हो गए. लोगों ने इस तस्वीर का इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए किया. कुछ ने इस तस्वीर से पोस्टर बनाए. कुछ यूजर्स ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी घटनाओं के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में नहीं चलनी चाहिए.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक यूजर ने अपने देश की आलोचना की. उसने कहा, “पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है. बलोच कार्यकर्ता खुलकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है.”
कर्नाटक के शिवमोगा से आए एक पर्यटक ने बताया कि एक आतंकी ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया. उसने कहा, “मोदी को हमारे बारे में बताओ.” एक अन्य पर्यटक पल्लवी ने कन्नड़ मीडिया को बताया, “मेरे पति मंजुनाथ मेरे सामने मारे गए. मैं रो भी नहीं पाई, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ. हम अपने बेटे अभिजेय के साथ पहलगाम आए थे.”





