Ajab Gajab Samosa : CID ने पकड़े समोसा चोर, जानिए किसने खाए थे CM साहब के समोसे…
chandigarh : Ajab Gajab Samosa : मुख्यमंत्री साहब के समोसे गायब होने के बाद ऐसा हड़कंप मचा कि इस केस केस में CID को इन्वेस्टिगेशन करना पड़ा। इस केस में अब पांच पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है। यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश का है। हिमाचल की राजनीति में इन दिनों समोसा खूब छाया हुआ है।
Ajab Gajab Samosa : दरअसल, 21 अक्टूबर को CM Sukhwinder Singh Sukhu CID हेडक्वार्टर में साइबर विंग स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए गए थे…. यहां पर सीएम के लिए लाए गए समोसे उनके स्टाफ को बांट दिए गए और इसकी जांच CID ने की. जांच में पता चला कि सिर्फ SI को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर CM सुक्खू के लिए थे. ‘
Read More : Today Gold Price : औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी ने खोई चमक, देखें आज का ताजा भाव… Ajab Gajab Samosa
Ajab Gajab Samosa : जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर को सौंपा गया तो उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट सेक्शन को भेज दिया. इस गलती के कारण इन बक्सों को उनके उचित व्यक्ति तक पहुंचने से पहले ही इधर से उधर हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी.