रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से गुरुवार को शुभारंभ किया। श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। रायपुर -अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है। विमान के बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट पहुंचने पर समारोह आयोजित कर यात्रियों का अभिनंदन किया गया।
फ्लाई बिग चार्टर कम्पनी 19 सीटर विमानों के माध्यम से इन शहरों के लिए सेवाएं देंगी। बिलासादेवी एयर पोर्ट पहुंचने पर विमान का वाटर केनन से स्वागत किया गया। यात्रियों का भी पुष्पगुच्च भेंटकर अभिनंदन किया गया। अम्बिकापुर के लिए 17 लोगों ने टिकट कटाए। प्रथम दिन 1298 की बेस प्राईज पर टिकट बुक किए गये। गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 12 बजे विमान बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से अम्बिकापुर के लिए टेक ऑफ करेगी।