अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैप्टन सभरवाल के पिता ने मांगी नई जांच, AAIB पर लगाए आरोप

दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए कैप्टन सुमीत सभरवाल के 91 वर्षीय पिता पुष्करराज सभरवाल ने केंद्र सरकार से हादसे की नए सिरे से जांच की मांग की है।

उन्होंने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्राइमरी रिपोर्ट पर सवाल उठाए और कहा कि मीडिया में कुछ चुनिंदा बातें लीक कर उनके बेटे की छवि खराब की जा रही है। पुष्करराज ने लिखा कि रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि कैप्टन सभरवाल डिप्रेशन में थे और आत्महत्या करना चाहते थे, जिससे उनके बेटे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई और परिवार के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा।

AAIB ने 12 जुलाई को जारी प्राइमरी रिपोर्ट में बताया था कि फ्लाइट के दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई स्विच बंद हो गए थे। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पायलट को जिम्मेदार बताया। हादसा 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया बोइंग 787-8 विमान के टेकऑफ के कुछ देर बाद हुआ, जिसमें 270 लोग मारे गए।

पुष्करराज ने कहा कि सुमीत सभरवाल का 25 साल का करियर दुर्घटना-मुक्त रहा। उन्होंने 15,638 घंटे की उड़ान का अनुभव प्राप्त किया और पायलट प्रशिक्षक भी थे। उनके निजी जीवन की घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जो गलत है।

उन्होंने बोइंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि कंपनी ने फ्लाइट ऑपरेशन सॉफ्टवेयर में बदलाव किए, जिन्हें पायलटों से छिपाया गया। पुष्करराज ने भारतीय विमान दुर्घटनाओं की औपचारिक जांच का आदेश देने की मांग की।

पायलट संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने भी रिपोर्ट पर आपत्ति जताई। FIP अध्यक्ष सीएस रंधावा ने कहा कि रिपोर्ट अधूरी और एकतरफा है, पायलटों की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, और जांच में पायलट संगठनों को शामिल नहीं किया गया।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई