मुंबई बांद्रा टर्मिनस भगदड़ के बाद रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनें, छठ पर्व के लिए यात्रियों को मिली राहत
रायपुर: पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ की घटना के बाद अब रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में रेलवे ने उत्तर भारत सहित हावड़ा दिल्ली मुंबई के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई है जिससे यात्री सुविधाओं के साथ अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच सके। दीपावली का पर्व समाप्त हो चुका है तो वहीं आने वाले दिनों में उत्तर भारत का मुख्य पर्व छठ भी होना है।इसे मनाने बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के लोग अपने घर पहुंचते हैं जिससे ट्रेनों में इस समय अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने लगभग इस साल 7000 ट्रेन चलने का निर्णय लिया था । इसके बाद अब लगातार स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से भी कई स्पेशल ट्रेनों को गुजारा जा रहा है जिससे यहां से उत्तर भारत सहित हावड़ा और दिल्ली के साथ मुंबई दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके। खासतौर पर बिहार उत्तर प्रदेश और हावड़ा मुंबई मार्ग पर लगभग 15 से अधिक स्पेशल ट्रेने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजर रही है।हावड़ा पुणे सहित बिहार की ओर स्पेशल ट्रेन चलाने से वेटिंग लिस्ट में भी कमी आई है तो वही अतिरिक्त कोच की भी व्यवस्था रेल प्रशासन के द्वारा की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा जवानों के साथ रेलवे अधिकारी कर्मचारियो की भी ड्यूटी ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के दौरान लगाई गई है।