होली पर कानून व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी ने लिया जायजा, शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

बिलासपुर
होली के त्योहार के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत महमंद और लालखदान में बैठक कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली के दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी अवैध गतिविधि, हुड़दंग या नशे में गाड़ी चलाने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस विभाग ने इस बार होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पंचायतों और वार्डों में बैठकें आयोजित की हैं, जिसमें लोगों से शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की जा रही है।