सोना तस्करी करते हुए एक्ट्रेस राव गिरफ्तार, DRI कर रही पूछताछ

दिल्ली। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। एक्ट्रेस पर सोने की तस्करी का आरोप है।

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव को गिरफ्तार किया और पीटीआई को उनके अरेस्ट की पुष्टि की है। 33 वर्षीय रान्या राव, जो अपनी इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए जानी जाती हैं, पिछले कुछ समय से DRI की निगरानी में थीं। 3 मार्च को, वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट लेकर बेंगलुरु आई थीं, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सोने की कीमत 12 करोड़ रुपए

DRI के अनुसार, रान्या के पास से बरामद 14.8 किलोग्राम सोने की कीमत 12 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी को चकमा देने की कोशिश की थी। एक इंटरनेशनल पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल ने बिना सिक्योरिटी जांच के उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकालने की कोशिश की थी।

रान्या राव की पहचान

रान्या राव एक कन्नड़ एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनका फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा है। उन्होंने 2014 में फिल्म मानिक्या से डेब्यू किया था, जिसमें वह कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ नजर आई थीं। अब तक रान्या ने केवल तीन फिल्मों में काम किया है। रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अफसर रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर जनरल हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए