दो निजी अस्पतालों पर कार्रवाई: 3 महीने के लिए आयुष्मान पंजीयन सस्पेंड

बलौदाबाज़ार। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के दो निजी अस्पतालों, आरोग्यम हॉस्पिटल सिमगा और ओमकार हॉस्पिटल बलौदाबाज़ार का आयुष्मान पंजीयन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया था। जांच में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं, जिसके बाद अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर राज्य नोडल एजेंसी ने इन पर कार्रवाई की अनुशंसा को मंज़ूरी दे दी।
जांच में मिली बड़ी खामियां
अस्पताल स्टाफ की योग्यता का सत्यापन नहीं
जरूरी चिकित्सा उपकरणों की कमी
केस शीट और उपचार रजिस्टर में गड़बड़ी
आपातकालीन सेवाएं कमजोर
दवाइयों व प्रक्रियाओं की गलत एंट्री
मरीजों की देखरेख में लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तीन महीने बाद अस्पतालों की पुनः जांच के बाद ही पंजीयन बहाल करने पर विचार किया जाएगा।





