बारदाना बेचने के आरोप, चौकीदार और दो प्रभारी निलंबित

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन लगातार निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में अधिकारी जब चपोरा धान खरीदी केंद्र पहुंचे, तो वहां 100 नग शासकीय बारदाना एक किसान के वाहन में बाहर ले जाए जाते हुए पाए गए।

जांच में सामने आया कि ग्राम सेमरा के किसान हनुमान प्रसाद ने 8 दिसंबर को होने वाली धान खरीदी के लिए धान भरने हेतु बारदाना मांगा था। किसान के अनुसार, उन्होंने केंद्र के चौकीदार संजय यादव से बारदाना लिया था और उसे अपने वाहन में लेकर जा रहे थे। केंद्र स्तर पर भी इस जानकारी की पुष्टि हुई।

प्रकरण को गंभीर अनियमितता मानते हुए खरीदी फड़ प्रभारी, बारदाना प्रभारी और चौकीदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई