
Accused arrested with pistol (रायपुर) : राजधानी रायपुर के आजाद चौक पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ एक आदतन गुंडा बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चालू हालत में पिस्टल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरुण यादव हांडीपारा का रहने वाला है। बदमाश के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट के अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों पिस्टल के साथ आरोपी अरुण यादव का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी ली गई। जिसके बाद आजाद चौक पुलिस ने आरोपी को उसके हांडीपारा स्थित घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट तहत कार्रवाई की है। वहीं पिस्टल के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।