नाबालिग का अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। फेसबुक पर नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कुंदन कुमार राजवाड़े (27 वर्ष), निवासी चर्चाकोल, कोरिया जिला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक नाबालिग से जुड़ा अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो कुंदन कुमार ने अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक पर अपलोड किया था। यह वीडियो बिलासपुर के रविदास नगर स्थित इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से वायरल किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस ने कोरिया जिले के बैकुंठपुर इलाके से कुंदन को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या गैरकानूनी सामग्री पोस्ट करने से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।





