बीजापुर में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत
बीजापुर : भैरमगढ़ थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है. ASP चंद्रकांत गौवर्णा ने बताया कि ”थाना भैरमगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक सन्नू हपका की सर्विस राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चलने से मौत हो गई है. सुबह नौ बजे के आसपास की यह घटना है.”
एक्सिडेंटल फायरिंग से एक्सिडेंटल फायरिंग की मौत : पुलिस के मुताबिक, एक्सिडेंटल फायरिंग के दौरान हेड कांस्टेबल के सीने में गोली लग गई. हेड कांस्टेबल को गोली लगने के बाद थाना परिसर में हड़कंप मच गया. घायल अवस्था में हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
15 अगस्त को ही वापस लौटे थे हेड कांस्टेबल : ASP चंद्रकांत गौवर्णा का कहना है कि प्रधान आरक्षक सन्नू हपका छुट्टी पर गए थे और 15 अगस्त को ही वापस लौटे थे. आज ROP ड्यूटी के लिए राइफल इश्यू कराने के बाद राइफल की सफाई करने के लिए वह थाने के पीछे मेस की तरफ गए थे. ASP चंद्रकांत गौवर्णा के मुताबिक, थाना भैरमगढ़ में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.