AABKARI ACTION: तालाब किनारे महुआ शराब बना रहे शराब माफिया, आबकारी अफसरों ने मारी रेड

बिलासपुर। चुनाव के दौरान अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आबकारी टीम ने कंचनपुर (थाना तखतपुर) और गनियारी (थाना कोटा) में दबिश देकर की है।
आबकारी अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार गनियारी तालाब और मंदिर के पास अवैध शराब बनाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान 307 बल्क लीटर महुआ शराब और 8700 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके से गिरफ्तार आरोपी का नाम करण सिह बताया जा रहा है। आरोपी करण सिंह से 22 लीटर महुआ शराब आबकारी अफसरों ने जब्त की है। घटनास्थल से आबकारी अफसरों ने लावारिश हालत में पड़ी 285 लीटर महुआ शराब और 8700 किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया है।