संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पीएम हुआ तो गले से निकला चूजा
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई। युवक को बेहोशी की हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन गले में चूजा फंसने से उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने जब उसका पीएम करवाया, तो अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामले में अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आनंद कुमार यादव (35) है, जो छिंदकालो गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि उसे संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी, जिससे वो तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया और मुर्गी के काले चूजे को निगल लिया।
मामले में परिजनों ने बताया कि आनंद आंगन में गिरकर बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल लाए थे। परिजनों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शादी के 5 साल से अधिक समय बाद भी आनंद को कोई संतान नहीं हुई थी, जिसे लेकर वो परेशान रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि वो तांत्रिकों के चक्कर में फंस गया था।