राज्यपाल के काफिले से टकराई महिला, इलाज के दौरान हुई मौत; परिवार ने मांगी सरकारी नौकरी

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के सरगुजा प्रवास के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। मैनपाट में उनके काफिले की एक वाहन से टकराकर महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद राज्यपाल ने अपने बाकी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
घटना गुरुवार शाम को पर्यटन स्थल उल्टापानी के पास हुई, जहां राज्यपाल के काफिले की फॉलो वाहन की चपेट में आकर 55 वर्षीय महिला सुन्नी मझवार गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत में उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। महिला अपने भाई के अंतिम संस्कार से लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ। उसकी मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग की।
राज्यपाल के सभी कार्यक्रम रद्द, रायपुर रवाना
घटना के बाद राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। हालांकि, आधिकारिक रूप से यह कारण राज्यपाल की स्वास्थ्य समस्याएं बताई जा रही हैं और बताया जा रहा है कि राज्यपाल 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे में शामिल होंगे, इसलिए वह रायपुर रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की है।