जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, झुंड से भटककर गांव में पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगल से भटककर पहुंचे एक जंगली हाथी ने कई खेतों की फसल को नष्ट कर दिया है। कुछ महीने पहले भी जंगली हाथी ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए थे और कई खेतों की फसलों को चौपट भी किया था, अब फिर एक बार जंगली हाथी ने यहां दस्तक दी है।
बीती रात बांधवगढ़ के जंगल से अपने झुंड से भटककर कोठिया गांव पहुंचे एक जंगली हाथी ने खेतों में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसान अपने खेत में तकवारी कर रहे थे, तभी हाथी की आहट सुन वे वहां से भागे और घरों में घुसकर अपनी जान बचाई। गांव में हाथी होने की जानकारी के बाद ग्रामीण काफी दहशत में हैं और फसलों को हुए नुकसान के बाद आक्रोशित भी।
बहरहाल जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जंगली हाथी पर निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग की पूरी कोशिश है कि हाथी बस्ती में न घुस पाए। गांव के आसपास में वन विभाग मुनादी भी कर रहा है कि लोग जंगलों की ओर ना जाएं हाथी गांव के जंगल में मौजूद है।
एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि हमारी टीम लगातार जंगली हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है। हाथी अभी बेडरा के जंगलों में है और रात में कई खेतों की फसलों को जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। यह हाथी बांधवगढ़ जंगल से अपने झुंड से भटककर इस क्षेत्र में आ गया है, कोशिश की जा रही है कि वह अपने झुंड में वापस चला जाए।