रायपुर। राजधानी रायपुर में स्टाइल मारकर गाड़ी चोरी करने वाला चोर घूम रहा है। इस चोर के एक वारदात का CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें चोर पोज मारकर गाड़ी के सीट में बैठा रहा। फिर मोबाइल में बात करने की एक्टिंग करने लगा। जिससे किसी को शक न हो। इस दौरान उसने मौका देखकर मास्टर की फंसाया और एक्टिवा की चोरी कर ली। यह पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है। डॉ आकाश पटेल ने गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने पुलिस को बताया कि वह MBBS इंटर्नशिप कर रहा है। वह अपनी गाड़ी इस्तेमाल नहीं होने पर शर्मा अपार्टमेंट के बाहर साईं नगर रायपुर में खड़ा कर दिया था। 23 नवंबर को जब वह गाड़ी को चलाने के लिए देखा गाड़ी वहां पर खड़ी नहीं थी। आसपास तलाश करने पर भी गाड़ी नहीं मिली। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दोपहर के वक्त एक्टिवा में एक युवक आकर बैठता है। उसने एक हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा हुआ है। जिसमें वह बड़े ही स्टाइल से गाड़ी में पोज मार कर बैठता है और मोबाइल में बात करने की एक्टिंग कर रहा है। तो वहीं दूसरे हाथ से मास्टर की के सहारे डिक्की खोल रहा है। कुछ देर कोशिश करने के बाद डिक्की खुल गई। तो चोर ने पहले तो उठाईगिरी करने के लिए अंदर नगद या कीमती सामान की तलाश की जिसे वह चोरी कर सके। उसके बाद चाबी को गाड़ी में लगाकर वह मौके से फरार हो गया।