सिरगिट्टी में दाल व्यापारी से 14.25 लाख की ठगी, सप्लायरों ने एडवांस लेकर नहीं दिया माल

सिरगिट्टी: सिरगिट्टी क्षेत्र में एक दाल व्यापारी को 14.25 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने दलहन आपूर्ति का झांसा देकर एडवांस राशि तो ले ली, लेकिन न तो माल दिया और न ही रकम वापस की।
जीवाजी दाल मिल के संचालक युसुफ अली भारमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ 13 फरवरी 2024 से 31 मार्च 2025 तक दाल आपूर्ति का सौदा तय हुआ था। सौदे के तहत उन्होंने एडवांस राशि दी, लेकिन एस.एम. ट्रेडर्स के संचालक सुरेन्द्र मिश्रा और त्रिवेणी इंटरप्राइजेस के संचालक ने न तो दाल की आपूर्ति की और न ही पैसे लौटाने की कोई कोशिश की।
जांच में यह पता चला कि सुरेन्द्र मिश्रा ने खुद को एक कमिशन एजेंट बताकर यह सौदा करवाया था, और त्रिवेणी इंटरप्राइजेस के जरिए लेन-देन हुआ था। जब व्यापारी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पहले बहाने बनाए और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और सुनियोजित साजिश के तहत इस ठगी को अंजाम दिया गया। शिकायत के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।





