धनतेरस पर मंगल प्रदोष और धन त्रयोदशी का महासंयोग, शुभमुहूर्त में हो रही खरीदारी
जबलपुर। मंगलवार की धनतेरस होने के चलते इस बार सोना-चांदी की खरीदारी जमकर होने की उम्मीद है। ज्योतिषाचार्य सौरभ दुबे के अनुसार, धनतेरस 29 अक्टूबर को है। इस दिन मंगल प्रदोष और धन त्रयोदशी का महासंयोग भी बन रहा है। इस दिन बह्म और ऐन्द्र, त्रिपुष्कर का योग भी रहेगा। ये सभी योग आफिस एवं घर में पूजा के लिए उत्तम हैं।
30 अक्टूबर को दोपहर में समाप्त होगी
मान्यतानुसार धनतेरस का दिन वैसे तो काफी शुभ होता है। धनतेरस तिथि शुरू होने के साथ इसके समापन तक कभी भी खरीदारी की जा सकती है। धनतेरस 29 अक्टूबर की सुबह 10:45 बजे से शुरू होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर में समाप्त होगी। ऐसे में 10:45 बजे के बाद अगले दिन इसके समापन तक (राहुकाल को छोड़कर) कभी भी खरीदारी कर सकते हैं।
खरीदारी में चौघड़िया का भी ध्यान रखें
मान्यता है कि खरीदारी में चौघड़िया का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पुराणों के अनुसार धनतेरस के दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया, जब स्वास्थ्य रहेगा तभी धन भी आएगा।
आभूषण, बर्तन, नया वाहन इत्यादि खरीदना शुभ
धातु में माता लक्ष्मी का वास होता है, इस दिन सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, नया वाहन इत्यादि खरीदना शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्यो का कहना है कि मंगलवार पर धनतेरस पड़ने के चलते इस बार चांदी खरीदना अति शुभ होगा।
महापौर ने खरीदे मिट्टी के दीये
लोकल फार वोकल काे बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर जगत बहादुर सिंह ने भी दीपोत्सव पर्व के लिए मिट्टी से बने दीये खरीदे। सोमवार को सड़क किनारे दीये बेच रही वृद्ध महिला के पास पहुंचे और बड़ी आत्मियता से मिलते हुए दीये खरीदे।
दीपोत्सव में उपयोग करने की अपील
महापौर ने नागरिकों से ये अपील भी की कि अपने देश, अपने घर आंगन की केमिकल रहित पवित्र मिट्टी से बने दीप ही दीपोत्सव में रोशन करें। मिट्टी के दीये बनाने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करें। इस अवसर पर महापौर ने सभी के जीवन में खुशहाली आए और जीवन प्रकाशमय हो की कामना भी की।
हर वर्ग के लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं
दीपावली के लिए बाजार में रौनक बढ़ गई है। हर व्यक्ति शापिंग में व्यस्त है। काेई घर के लिए दीये खरीद रहा है, तो कोई घर के लिए सजावटी वस्तुएं खरीद है। तोरण, झूमर के साथ अन्य कई डेकोरेटिव आइटम्य की नई-नई वैरायटी उपलब्ध है।