Fatal accident: दो ट्रेलरों के बीच टक्कर से लगी आग, ड्राइवर-हेल्पर ने कूदकर बचाई जान

Fatal accident: बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में सीपत-गुड़ी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रेलरों में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
यह खौफनाक मंजर वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आया है। मौके पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





