सीएम साय ने जशपुर में बहाई विकास की गंगा, कुंभ शिल्प कला के कलाकारों से किया मुलाकात
जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यहां ग्राम बगिया स्थित अपने निवास कार्यालय से 8 करोड़ 55 लाख 24 हजार रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण किया. इसमें 7 करोड़ 84 लाख 12 हजार की लागत से निर्मित कुंजारा, ढोकड़ा और साहीडांड ग्रामपंचायतों में 33/11 केव्ही के विद्युत उपकेंद्र, कुनकुरी में उप क्षेत्रीय भंडार और 71 लाख 12 हजार की लागत से सन्ना में नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण शामिल हैं. तीनों गांवों में विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से आसपास के दूसरे गावों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
70 गांवों के 11620 उपभोक्ताओं को होगा लाभ : ग्राम दोकड़ा में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है. इस ट्रांसफार्मर से 25 ग्रामों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इसका लाभ इन ग्रामों के लगभग 3500 से अधिक उपभोक्ताओं को मिल रहा है. ग्राम कुंजारा में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है. इस ट्रांसफार्मर से 23 गांवों को बिजली सप्लाई होगी. वहीं साहीडांड में भी नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है. इस ट्रांसफार्मर से 22 ग्रामो को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा रही है.इसका लाभ लगभग 4270 उपभोक्ताओं को मिल रहा है.
कुंभकारों का भी सम्मान : पारम्परिक कलाओं से समृद्ध जशपुर में कुंभकारों की अद्भुत कला का सीएम साय ने सम्मान किया. सीएम साय ने अपने निवास में 100 कुंभकार शिल्पकारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कुंभ शिल्प कला के कलाकारों से मुलाकात भी की.
आपको बता दें कि माटी कला बोर्ड की ओर से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक चाक कुम्भ शिल्पकारों को दिया जा रहा है. इसके तहत 22 हज़ार 2 सौ लागत के 100 इलेक्ट्रॉनिक चाक शिल्पकारों को प्रदान किए गए हैं.
सीएम साय ने जशपुर में बहाई विकास की गंगा, कुंभ शिल्प कला के कलाकारों से किया मुलाकात