रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें आज भी रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

रायपुर में इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने बड़ा कदम उठाया है। संगठन ने इंडिगो कंपनी को कानूनी नोटिस भेजकर पीड़ित यात्रियों को टिकट की कीमत का 10 गुना मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गई है, जिसमें इंडिगो पर करीब 9000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग की गई है।

मंगलवार सुबह रायपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली कुल तीन फ्लाइट भी रद्द कर दी गईं। इस तरह एक ही दिन में कुल चार फ्लाइट कैंसिल हुईं। बताया जा रहा है कि दिनभर में और भी उड़ानें रद्द, देरी या डायवर्ट हो सकती हैं।

सोमवार को भी रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की 8 उड़ानें रद्द की गई थीं, जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री मजबूरी में ट्रेन और बस से सफर कर रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी भीड़ बढ़ गई है।

लगातार हो रही उड़ानों की रद्दीकरण से यात्रियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग अब एयरलाइंस और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई