बलौदाबाजार में 2 से 4 नवम्बर तक होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव, कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बलौदाबाजार जिले में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगा।
मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव का आयोजन गरिमामय और आकर्षक तरीके से होना चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने मुख्य मंच, प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और विभागीय स्टॉल से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और सभी स्टॉलों में समान डिजाइन वाले फ्लेक्स लगाने को भी कहा।
उन्होंने मौके पर करीब 18 विभागों को प्रदर्शनी हेतु स्टॉल आवंटित किए। राज्योत्सव में स्थानीय और बाहर के कलाकारों के साथ-साथ स्कूली बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने यह भी बताया कि 1 से 5 नवम्बर तक सभी शासकीय कार्यालयों और भवनों में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। राज्योत्सव के दौरान विभागीय विकास प्रदर्शनी, हितग्राही सामग्री वितरण, चेक वितरण और प्रमाण पत्र वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।





