कोरिया में डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

कोरिया: कोरिया में जिला प्रशासन की ओर से डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर पहुंच रहे हैं. लोगों के घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. बीते तीन दिनों के भीतर डोर टू डोर अभियान के तहत कोरिया विकासखंड में 1171, सोनहत विकासखण्ड 388 और पोड़ी बचरा तहसील में 354 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है.





