ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: महिला आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ेगी बीजेपी, TMC भी करेगी विरोध-प्रदर्शन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. विपक्षी दल राज्य सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसी सिलसिले में आज भी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी है. जानकारी के मुताबिक इस विरोध-प्रदर्शन में राजनीतिक दल समेत कई नागरिक समाजिक संगठन शामिल होंगे.
बता दें, विरोध के तीसरे सप्ताह में आज सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी दल भाजपा दोनों ही प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी की महिला विंग आज महिला आयोग का घेराव करेगी. इस मामले पर बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा की टीम महिला आयोग के ऑफिस में ताला जड़ेगी. राज्य महिला आयोग की कथित निष्क्रियता से नाराज भाजपा की महिला शाखा आयोग कार्यालय तक मार्च निकालेगी.
वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया है कि शुक्रवार 30 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस के समर्थक छात्र प्रदर्शन करेंगे. इसी क्रम में 31 अगस्त को जिले के हर ब्लॉक में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. इसके आलावा 1 सितंबर को महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह मांग की है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनना चाहिए. उन्होंने पहले ऐलान किया था कि वह इस संबंध में एक विधेयक पारित करेंगी, जिसमें रेप के मामलों में दस दिनों के भीतर न्याय मिलेगा. अगर गवर्नर ने इसे पारित नहीं किया तो वहां भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
इस घटना के बाद से ही बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. बता दें, इस महीने की 9 अगस्त को पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल से महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव बरामद किया था..