सतना की बेटी निधि ने जीता ‘इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट’ अवॉर्ड, अमीषा पटेल ने किया सम्मान

प्रतिभा और मेहनत किसी भी संसाधन या परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। यही उदाहरण प्रस्तुत किया है सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के बैरिहा गांव की बहू निधि पांडेय ने, जिन्होंने हाल ही में ‘इंडिया बेस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट’ का पुरस्कार जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। निधि पांडेय को यह सम्मान मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।निधि पांडेय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2022 में प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड की कौशल विकास योजना के तहत मेकअप प्रशिक्षण से की थी। उनके प्रयासों और हुनर की बदौलत उन्होंने देशभर में अपनी पहचान बनाई और कई पुरस्कार जीते। उनके परिवार में ससुर वीरेंद्र पांडे जेपी सीमेंट कारखाना में कार्यरत हैं। सास मुन्नी पांडे गृहणी हैं। पति संजीव पांडे का भी उन्हें पूरा समर्थन मिला है। निधि पांडेय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने में उन्हें देश के कई प्रमुख मेकअप आर्टिस्टों की तरह अमीषा पटेल का समर्थन मिला। निधि का सपना अब इंटरनेशनल स्तर पर अवॉर्ड जीतने का है, ताकि वे अपने देश का नाम और भी ऊंचा कर सकें।

 

निधि का कहना है कि बचपन से ही उनका सपना एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनने का था, और इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार और जीवन साथी संजीव पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निधि के सम्मान से बैरिहा और प्रदेश की सैकड़ों महिलाएं प्रेरित होंगी, और युवतियों के बीच ब्यूटीशियन और मेकअप के प्रति रुचि बढ़ेगी। निधि मानती हैं कि आत्मनिर्भर महिलाएं ही एक अच्छे परिवार और समाज का निर्माण कर सकती हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा