रायपुर में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई, 2 और गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। मास्टरमाइंड लवजीत सिंह उर्फ बंटी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और आरोपियोंरविंद्र कुमार साहू और अभिषेक रजक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे और ड्रग्स सप्लाई में शामिल होने की बात कबूल कर चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस केस में अब तक कुल 11 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

टिकरापारा पुलिस और ACCU की टीम ने हाल ही में छापेमारी कर 9 आरोपियों को पकड़ा था, जिनके पास से 1 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई थी। इस ड्रग्स सिंडिकेट की जांच में रायपुर पुलिस के साथ IB, NCB और ATS भी शामिल हैं। मास्टरमाइंड लवजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है और पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब बॉर्डर एरिया में स्टोर करता था। वहां से यह माल अलग-अलग राज्यों, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है, में सप्लाई होता था।

रायपुर में कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक फ्लैट को सप्लाई हब के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां से स्थानीय नेटवर्क के जरिए थोक डीलरों और पेडलर्स तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वर्चुअल नेटवर्क, इंटरनेशनल नंबर, नेट कॉलिंग, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करते थे। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद ड्रग्स सिंडिकेट के और भी सदस्यों और सप्लाई चेन के बारे में अहम जानकारियां मिलेंगी, जिससे इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकेगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई