कांवड़ियों के भेष में रायपुर पुलिस ने पकड़े मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी के आरोपी

रायपुर। रायपुर पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में जाकर एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। झारखंड के साहेबगंज और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह पिछले 3 महीनों में रायपुर समेत कई राज्यों के सब्जी बाजारों से 80 से ज्यादा मोबाइल चोरी कर, पासवर्ड क्रैक कर बैंक और UPI के जरिए करोड़ों रुपए पार कर चुका था।
रायपुर के गुढ़ियारी और तेलीबांधा क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की वारदातें हो रही थीं। एक मामले में 99 हजार रुपए उड़ने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और गिरोह तक पहुंची। आरोपी टेक्निकल एक्सपर्ट की मदद से चोरी के मोबाइल का पासवर्ड तोड़कर फोन-पे, पेटीएम से रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे। कोलकाता निवासी आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर एटीएम से यह पैसा निकालता था।
तेलीबांधा केस में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में रेड की। सावन माह के चलते शक से बचने के लिए टीम ने कांवड़ियों का रूप धारण किया। गिरफ्तार आरोपियों में देवा उर्फ देव कुमार महतो (28), कन्हैया कुमार मंडल (22), विष्णु कुमार मंडल (22) सभी झारखंड के साहेबगंज के निवासी, और ओमप्रकाश ठाकुर (31) कोलकाता निवासी शामिल हैं।
आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और 40-50 क्यूआर कोड मिले हैं। पुलिस जांच में मोबाइल और खातों से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। आरोपियों का मूवमेंट कई राज्यों में पाया गया है, जिसके बाद रायपुर पुलिस अन्य राज्यों से भी संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही है।





