बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, 22 जुलाई को कांग्रेस करेगी चक्काजाम

भूपेश बघेल का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कल यानी 18 जुलाई को ED ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था जिसके बाद रायपुर में कांग्रेस के सभी नेता दिग्गजों की गुप्त बैठक हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और कांग्रेस के कई विधायक नेता शामिल हुए,
WhatsApp Image 2025 07 19 at 14.53.21
प्रेस कांफ्रेंस में भूपेश बघेल ने कहा की बीजेपी एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल बाप के नाम करने का काम कर रही है। ये नारा सदन में भी लगा है। यही नहीं हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। पहले कवासी लखमा और देवेंद्र यादव को फंसाया, अब मेरे बेटे को, जो राजनीति में भी नहीं है।
भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार जंगलों की कटाई पर सवाल उठाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बताया।
एक तरफ जंगल काटे जा रहे हैं, दूसरी तरफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। वही अब लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी। वही 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में कांग्रेस चक्काजाम करेगी।
WhatsApp Image 2025 07 19 at 14.53.10
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक बैज ने कहा कि अगर ईडी, सीबीआई, ईओडब्ल्यू जैसी कोई और एजेंसी हो, तो उन्हें भी कार्रवाई के लिए आना चाहिए। आज भूपेश बघेल के घर पर कार्रवाई हुई है। हमारे एक नेता कवासी लखमा जेल में हैं। देवेंद्र यादव जेल की सजा काटकर आए हैं।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी अब राजनीतिक तूफान का कारण बन गई है। वही 22 जुलाई को होने वाले कांग्रेस के चक्काजाम पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
क्यूंकि आने वाले दिनों में यह मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई