छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों का दिनभर का निलंबन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। बिजली दरों में बढ़ोतरी और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध किया। नारेबाजी और आसंदी के सामने जाने पर सभी कांग्रेस विधायकों को अध्यक्ष ने दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।
भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बिजली के मुद्दे पर सीएम के जवाब से अपनी ही पार्टी के सदस्यों के संतुष्ट होने से नाराज दिखे। वह खुद सदन में मौजूद नहीं थे, लेकिन बाहर इशारों में अपनी असहमति जताते हुए बोले- “हम उस ट्रंप को खोज रहे हैं जिसने सीजफायर किया था।”
सवाल-जवाब में बढ़ी तल्खी
गुरुवार को कार्यवाही की शुरुआत हल्के-फुल्के माहौल में हुई, लेकिन आधे घंटे में ही माहौल गरम हो गया। भाजपा के अजय चंद्राकर ने बुधवार के कांग्रेस के बहिष्कार पर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि यह निजी विश्वविद्यालय के नहीं बल्कि कृषि विधेयक के खिलाफ था। इस पर भूपेश बघेल ने फिर से चुटकी ली और कहा — “कल सीजफायर हो गया था, अब हम ट्रंप को ढूंढ रहे हैं।”
खाद के मुद्दे पर हंगामा
खाद की कमी पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए आसंदी के सामने पहुंच गए। इसके बाद सभी को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया।
बाहर बोले कांग्रेस नेता: सरकार सुनना नहीं चाहती
सदन से बाहर आकर भूपेश बघेल और महंत ने कहा कि वे किसानों की परेशानी पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सरकार ने मौका नहीं दिया। बघेल ने कहा- “निर्णय सभी का था, किसी एक का नहीं। सरकार का प्रस्ताव निंदनीय है। मैं तो हमेशा से सरकार और एजेंसियों के निशाने पर हूं। इसमें कोई नई बात नहीं।”
अध्यक्ष ने बताया असंसदीय व्यवहार
अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों के रवैये को असंसदीय बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपराओं और मापदंडों का उल्लंघन किया है।





