राजधानी में तीन मंजिल मकान से गिरे दो मजदूर, एक घायल; दूसरा गंभीर

रायपुर। राजधानी रायपुर के वार्ड 35 स्थित पुजारी स्कूल के सामने मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन मकान में तीसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम कर रहे दो मजदूर चैली (बांस-बल्ली की अस्थायी पट्टी) टूटने से नीचे गिर गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मकान मालिक द्वारा इस निर्माण कार्य के लिए किसी भी पंजीकृत ठेकेदार को नियुक्त नहीं किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मालिक ने खुद ही मजदूरों को चौड़ी से लाकर काम पर लगा दिया था। मजदूरों और मकान मालिक दोनों को निर्माण कार्य का कोई अनुभव नहीं था। बताया जा रहा है कि कम खर्च में निर्माण कराने की कोशिश में सुरक्षा के मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि हादसे के बाद मकान मालिक मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





