कॉलेज के हॉस्टल में सुविधाओं की कमी पर NSUI का विरोध प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के निवास का किया घेराव

रायपुर |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों को लंबे समय से हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र लगातार खराब बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई की कमी, शुद्ध पानी और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों से जूझ रहे हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास का घेराव किया। NSUI ने इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान छात्रों की अनदेखी हो रही समस्याओं की ओर खींचा।

छात्रों के सब्र का बांध अब टूट चुका है – NSUI
प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अब छात्रों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। NSUI के एक प्रतिनिधि ने कहा:
हम केवल छात्रों के हक के लिए खड़े हैं। जब सरकार लाखों रुपए की योजनाओं की घोषणा करती है, तब छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं मुहैया कराई जातीं
प्रदर्शन के मुख्य बिंदु:
हॉस्टल में साफ-सफाई की घोर कमी
नियमित बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित
सुरक्षात्मक इंतज़ाम बेहद कमजोर
प्रशासन की लगातार अनदेखी
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन छात्रों का जोश कम नहीं हुआ। कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पार कर मंत्री निवास तक पहुँचने की कोशिश की और छात्रों को न्याय दो जैसे नारे लगाए।
NSUI की मांगें:
हॉस्टल में सभी बुनियादी सुविधाएं अविलंब उपलब्ध कराई जाएं
मेडिकल छात्रों के लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए
जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
NSUI ने यह स्पष्ट किया है कि यदि जल्द से जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।
छात्रों की आवाज अब और अनसुनी नहीं रहेगी।





