PWD सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल, परीक्षा रद्द कर जांच की मांग..

बिलासपुर

बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का बड़ा खुलासा हुआ है।
जिसमे कैमरा, वॉकी-टॉकी और गूगल का इस्तेमाल किया गया जी हाँ, ये अब सिर्फ फिल्मों की चीज़ें नहीं रहीं अब ये सरकारी परीक्षाओं में भी उतर आई हैं।
रविवार को हुई परीक्षा में, दो बहनों ने मिलकर ऐसा इंटरनेट वाला नकल कांड’ रचा कि परीक्षा की साख ही सवालों में घिर गई है।

पूरा मामला कुछ यूं है..

सरकंडा के रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में जब परीक्षा शुरू हुई, तो एक परीक्षार्थी अनुसूर्या ने स्पाई कैमरा अपने अंडरगारमेंट्स में छुपा रखा था।
कैमरे से प्रश्नपत्र स्कैन कर वो अपनी बहन अनुराधा को भेज रही थी, जो सेंटर के बाहर बैठकर गूगल से उत्तर ढूंढ रही थी और वॉकी-टॉकी के ज़रिए जवाब अंदर भेज रही थी।
अब सवाल ये उठता है, इतना हाईटेक जुगाड़ सेंटर के भीतर कैसे पहुंचा?
किसकी लापरवाही थी? और क्या ये सिर्फ दो बहनों का काम था या इसके पीछे एक पूरी गैंग सक्रिय है
वही NSUI ने आज इस पूरे प्रकरण को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की है। छात्र नेता विकास सिंह का कहना है कि सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने दोनों बहनों पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें, की इस परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 14 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे और ये भर्ती PWD के असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
अब कांग्रेस और NSUI दोनों इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं। सवाल सरकार की तैयारी पर है, व्यवस्था की पारदर्शिता पर है और युवाओं के भविष्य पर है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई