सुनसुनिया गांव में किसानों के लिए संगोष्ठी, योजनाओं की दी जानकारी और किया बीज व उपकरणों का वितरण

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि विभाग ने विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सुनसुनिया में किसानों के लिए संगोष्ठी आयोजित की। इसमें किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

संगोष्ठी में डीएमएफ योजना के तहत 20 किसानों को बैटरी स्प्रेयर और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण योजना के तहत 30 किसानों को अरहर बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। किसानों को इस खरीफ सीजन में डीएपी की जगह एसएसपी या एनपीके उर्वरक इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। साथ ही उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने और नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के छिड़काव के फायदे भी बताए गए।

फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए किसानों को बताया गया कि खेती में नुकसान से बचने के लिए फसल का बीमा जरूर कराएं। बीमा के लिए किसानों को केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा, बाकी राशि सरकार देगी। बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है।

इसके अलावा उद्यानिकी विभाग ने सब्जी और फूलों की खेती की तकनीक बताई और पशुपालन विभाग ने पशुओं की मौसमी बीमारियों और उनके इलाज की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य शांता देवी यादव, अमित बारले, सरपंच रोशनी मांझी, उप सरपंच शरद कुमार केवट, कृषि विकास अधिकारी लोकनाथ दीवान, उद्यान विस्तार अधिकारी संतोष साहू समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई