मानसून सत्र में सरकार को घेरेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को बुलाई रणनीतिक बैठक

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने आगामी संसद के मानसून सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय करने के लिए 15 जुलाई को बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर होगी, जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। पहले यह सत्र 12 अगस्त को समाप्त होना था, लेकिन इसकी अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी गई है। इस सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं।
सरकार इस सत्र में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों की भागीदारी को लेकर जरूरी विधेयक पेश कर सकती है। इसके तहत नागरिक दायित्व अधिनियम और परमाणु ऊर्जा अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित हैं, जो केंद्रीय बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप होंगे।
इसके अलावा, विपक्ष बिहार में वोटर लिस्ट में संशोधन के चुनाव आयोग के कदम, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उससे जुड़ी कूटनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की मांग करेगा। भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को न तो पहले स्वीकार करता था, न अब करता है और न भविष्य में करेगा। इन तमाम मुद्दों को लेकर मानसून सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामे की संभावना जताई जा रही है।





