वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा पाकिस्तान के इस खिलाड़ी का 26 साल पुराना रिकॉर्ड,

IND U-19 vs ENG U-19,

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अंडर-19 वनडे सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। 14 साल के वैभव ने 71.00 की औसत और 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा।
वैभव सूर्यवंशी

तोड़ा तौहीद हृदोय का रिकॉर्ड
who is towhid hridoy sportstiger 1740057043454 original
इस सीरीज में वैभव 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 300+ रन बनाने वाले पहले अंडर-19 बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के तौहीद हृदोय के नाम था, जिन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 114.62 के स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए थे।

26 साल पुराना पाकिस्तानी घमंड चकनाचूर
वैभव ने पाकिस्तान के इमरान नजीर का 1999 में बनाया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। नजीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 159.45 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे। अब वैभव ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई