नबन्ना मार्च के दौरान छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में आज मंगलवार को नबन्ना रैली आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमबंगा छात्र समाज के एक संगठन ने इस मार्च को बुलाया है. हालात को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें, पूरे शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने नबन्ना भवन को घेरने का ऐलान किया है. आपको बता दें, हावड़ा में नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने बताया कि हमारी सिर्फ तीन मांगे हैं. पहली अभया को न्याय मिले, अपराधी को मौत की सजी दी जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें.
भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का आह्वान किया
नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे की राज्यव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है. बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा ने कल पूरे बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाई गई है.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को हम धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे. भाजपा नबन्ना मार्च में भाग लेने वाले छात्रों को हर संभव कानूनी और चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी. मजूमदार ने कहा कि भाजपा की महिला शाखा, महिला मोर्चा ने 30 अगस्त को विरोध मार्च का आह्वान किया है और हम सभी से सड़कों पर उतरने और इस सरकार के खिलाफ विरोध करने का आग्रह करते हैं. यह विरोध भाजपा का नहीं, बल्कि सामाजिक विरोध है.
पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया
कोलकाता में राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया.