सुपरमैन का संघर्ष देखना है तो तैयार हो जाएं, ट्रेलर जारी, कहानी बाकी…
दिवंगत अभिनेता क्रिस्टोफर रीव के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’ का ट्रेलर जारी हो गया है। क्रिस्टोफर रीव को पूरी दुनिया सुपरमैन के नाम से जानती हैं। साल 1978 में, जब वो परदे पर सुपरमैन बनकर आए थे तो वो क्रिस्टोफर रीव नहीं रहे थे। वो हमेशा के लिए सुपरमैन ही बन गए। उन पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री दर्शकों को उनके जीवन से रूबरू कराने का काम करेगी। इसे 21 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
क्रिस्टोफर रीव के जीवन पर प्रकाश डालेगी डॉक्यूमेंट्री
‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’ का निर्देशन इयान बोनहोटे और पीटर एट्टेडगुई ने किया है। उनकी यह डॉक्यूमेंट्री बताएगी कि क्रिस्टोफर रीव कैसे सुपरमैन बने और उनकी जीवन यात्रा कैसी रही। 3 मिनट 38 सेकेंड के ट्रेलर से साफ है कि इसमें क्रिस्टोफर की कई ऐसी फुटेज भी देखने को मिलेगी, जिन्हें शायद ही किसी ने देखा होगा।
रीव ने सुपरमैन की चार फिल्मों में अभिनय किया था और दर्शक उनसे गहराई से जुड़ गए थे। लोगों का यह हीरो भले ही परदे पर आसानी से हवा में उड़ता हुआ दिखता था और लोगों को उड़ने के सपने दिखाता था, लेकिन उनके हीरो या कहे उनके सुपरमैन का जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। संघर्ष भी ऐसा था, जो उनकी सुपरमैन की छवि के एकदम उलट था।
साल 1995 की बात है। सुपरमैन क्रिस्टोफर रीव घुड़सवारी कर रहे थे और तभी दुर्घटना का शिकार हो गए। पैरालाइज्ड हो गए। गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा जमा का जमा रह गया। हवा में उड़ने वाला हीरो अब बिस्तर पकड़ चुका था। इतना सब होने के बावजूद मानो क्रिस्टोफर रीव ने हार मानने का काम बाकी लोगों पर छोड़ दिया था और अपने लिए चुनी थी जीत। इस हादसे के बाद उन्होंने अपना जीवन दूसरों की मदद के लिए समर्पित कर दिया था। रीव फाउंडेशन की स्थापना की, जो स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के इलाज के लिए काम करता था। ‘सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी’ में रीव के इस संघर्ष काल को भी दिखाया जाएगा और ये डॉक्यूमेंट्री एक तरह से उनकी विरासत का सम्मान करेगी और उन्हें श्रद्धांजलि देगी।