RCB फैन की वायरल फोटो ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका – ‘अगर RCB हारी तो पति को दे दूंगी तलाक!’

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद RCB फैंस बेहद उत्साहित हैं और टीम से पहली बार ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
लेकिन इस बीच एक महिला फैन की तस्वीर ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। दरअसल, स्टेडियम में मौजूद इस महिला ने अपने पोस्टर में लिखा:
“RCB चैंपियन नहीं बनी तो मैं अपने पति को दे दूंगी तलाक!”

तस्वीर हुई वायरल, फैंस कर रहे मजेदार रिएक्शन
महिला फैन की यह तस्वीर गुरुवार रात खेले गए मुकाबले के दौरान कैमरे में कैद हुई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस फोटो को लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं –
किसी ने इसे RCB की दीवानगी बताया, तो कोई इसे ओवर रिएक्शन बता रहा है।
ट्रॉफी से एक कदम दूर RCB
RCB चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था, लेकिन खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस बार फैंस को पूरा भरोसा है कि विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी मिलकर इतिहास रचेंगे।
फाइनल मुकाबला – कब और कहां?
तारीख: 3 जून 2025
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
विपक्षी टीम: क्वालिफायर-2 की विजेता (MI या GT vs PBKS)
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
“RCB के फैंस सच में बहुत क्रेज़ी हैं!”
“पति बेचारा अब दुआ कर रहा होगा कि RCB जीत ही जाए!”
“RCB अगर ट्रॉफी जीत गई तो तलाक से बच जाएगा कोई!”
क्या RCB इस बार इतिहास रच पाएगी? क्या महिला फैन को अपने पति को तलाक देना पड़ेगा या आएगा जश्न का मौका?
इसका जवाब मिलेगा 3 जून को, IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में।





