जगदलपुर: युवक शराब की तस्करी करते पकड़ा गया, बैग में छुपाकर ले जा रहा था 48 बोतलें

जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम सूरज पुजारी (19) है, जो बजावंड इलाके का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, सूरज एक बैग में 48 बोतल अंग्रेजी शराब भरकर बाइक से बेचने के लिए जा रहा था। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नगरनार से उपनपाल मार्ग पर शराब लेकर जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उपनपाल चौक के पास नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक (CG-17-KX-6029) को रोका और तलाशी ली। युवक के बैग से 48 बोतल शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 6,400 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।





