blood donation: भारत माता सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने किया एक्सीडेंट पीड़ित के लिए रक्दान

blood donation: रायपुर। भारत माता सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से सड़क दुर्घटना में घायल भाठागांव निवासी योगेश दास मानिकपुरी के लिए 2 यूनिट रक्तदान किया गया। पीड़ित के परिजनों के आह्वान पर ग्राम सेम्हराडीह में रहने वाले ट्रस्ट के सदस्य रवि कुमार कुर्मी और धीरपाल साहू ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

रक्तदान के इस पुण्य कार्य पर ट्रस्ट के अध्यक्ष टेसू लाल धुरंधर ने दोनों युवाओं की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने रक्तदान को महादान और जीवनदान की संज्ञा देते हुआ युवाओं से अपील की कि वे आपातकालीन परिस्थितियों में निःसंकोच आगे आकर रक्दान करें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नीरज परगनिहा, सोहन साहू, डॉ. अशोक वर्मा, टेक्नीशियन राजेंद्र धिहरे और वर्षा बघेल उपस्थित रहे। भारत माता सेवा ट्रस्ट द्वारा समयसमय पर जरूरमंदों के लिए रक्तदान सेवा कार्य और सामजिक योगदान दिया जाता है। ट्रस्ट का उद्देश्य सामजिक सहयोग और मानवीय सेवा को बढ़ावा देना है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई